उधम सिंह नगर: राज्य बनने के बाद एनएच-74 घोटाले से सुर्खियों में आई काशीपुर तहसील एक बार फिर विवादों में है. जहां अभी घोटाला मामले में एसआइटी जांच में जुटी हुई है, वहीं तहसील में अवकाश के दिन लेखपाल कार्यालय में लोगों की मौजूदगी और अभिलेखों से छेड़छाड़ कई सवाल खड़ा कर रहा है.
अक्सर अवकाश के दिन सरकारी कार्यालय बंद रहते हैं, लेकिन उधम सिंह नगर जिले की काशीपुर तहसील ऐसी तहसील है जहां लेखपालों की शह पर छुट्टी के दिन भी खोली जाती है. रविवार को काशीपुर तहसील में जसपुर खुर्द के लेखपाल नितिन का कार्यालय खुला होना तथा वहां कार्य किए जाने की सूचना मिली. सूचना के आधार पर जब मीडिया कर्मी वहां पहुंचे तो देखा कि कमरे में बिना लेखपाल के कार्य किया जा रहा था. वहीं सबसे बड़ा सवाल उठता है कि आखिर लेखपाल के कार्यालय की चाबी निजी लोगों तक कैसे पहुंची.