उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर: चोरी होने के बाद वापस मिले 107 मोबाइल तो खिले चेहरे - kashipur police news

काशीपुर पुलिस एवं एसओजी की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए गुमशुदा 107 मोबाइल फोन और टैबलेट के साथ साथ आईफोन बरामद किए हैं.

kashipur police news
काशीपुर

By

Published : Jul 13, 2022, 4:37 PM IST

काशीपुर: स्थानीय पुलिस एवं एसओजी की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए गुमशुदा 107 मोबाइल फोन और टैबलेट के साथ साथ आईफोन बरामद किए हैं. बरामद किए गए मोबाइलों की कीमत 15 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस कप्तान डॉ मंजूनाथ टीसी ने प्रेस वार्ता के दौरान चोरी के मोबाइलों का खुलासा किया.

खुलासा करते हुए पुलिस कप्तान ने बताया कि टीम ने गुमशुदा कुल 107 मोबाइल बरामद किए हैं. पुलिस कप्तान ने बताया कि एसओजी की टीमें विभिन्न कार्य करती रहती हैं. लेकिन इसी के साथ साथ यह टीमें लोगों के खोए हुए मोबाइल को सर्विलांस के जरिए ट्रैक पर रखी रहती हैं.

पढ़ें: पौड़ी में मित्र पुलिस ने निभाया फर्ज, गुम हुआ फोन मालकिन तक पहुंचाया

इन गुमशुदा मोबाइलों को सर्विलांस तथा ट्रैकिंग पर रखकर जैसे ही यह गुमशुदा मोबाइल एक्टिवेट होते हैं तो उनको बरामद कर लेते हैं. उन्होंने बताया कि सभी मोबाइल, टैबलेट तथा आईफोन को उनके स्वामियों को सुपुर्द कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details