उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर पुलिस ने साढ़े तीन घंटे में कर दिया चंद्रपाल हत्याकांड का खुलासा - काशीपुर पुलिस ने किया चंद्रपाल हत्याकांड का खुलासा

काशीपुर की कुंडा थाना पुलिस ने मंगलवार को हुई चंद्रपाल की हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी सविता देवी और उसके प्रेमी मंजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. एसएसपी ने घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 2500 का इनाम देने की घोषणा की है.

Kashipur
काशीपुर

By

Published : Jun 16, 2021, 4:08 PM IST

Updated : Jun 16, 2021, 4:28 PM IST

काशीपुरःउधमसिंह नगर में काशीपुर की कुंडा थाना पुलिस ने मंगलवार को हुई अधेड़ की हत्या का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्या के मामले में संलिप्त चंद्रपाल के छोटे भाई की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी काशीपुर प्रमोद कुमार ने हत्याकांड का खुलासा किया.

बता दें कि मंगलवार को कुंडा थाना क्षेत्र के टीला गांव में चंद्रपाल सिंह नाम के शख्स की ईंट से वार कर हत्या कर दी गई थी. चंद्रपाल के बेटे ने अपनी चाची सविता देवी और उसके प्रेमी मंजीत सिंह पर हत्या का शक जाहिर किया था. जिसके बाद पुलिस दोनों की तलाश कर रही थी. वहीं पुलिस ने घटना के साढ़े तीन घंटे बाद ही दोनों आरोपियों को पकड़ते हुए हत्याकांड का खुलासा किया.

काशीपुर पुलिस ने साढ़े तीन घंटे में कर दिया चंद्रपाल हत्याकांड का खुलासा

ये भी पढ़ेंः गदेरे में लावारिस हालत में मिली नवजात बच्ची, पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती

वहीं एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने हत्याकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 2500 रुपये का इनाम देने की घोषणा की है. पुलिस के मुताबिक मृतक चंद्रपाल और उसका भाई रामपाल आरोपी सविता और मंजीत के प्रेम प्रसंग के खिलाफ था. जिसका बदला लेने के लिए दोनों ने चंद्रपाल की हत्या की.

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में एक युवक की ट्रैक्टर के नीचे आने से दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही युवक के परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम बाबरखेड़ा का 25 वर्षीय अकबर अली मजदूरी करता था.

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
Last Updated : Jun 16, 2021, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details