काशीपुरःउधमसिंह नगर में काशीपुर की कुंडा थाना पुलिस ने मंगलवार को हुई अधेड़ की हत्या का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्या के मामले में संलिप्त चंद्रपाल के छोटे भाई की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी काशीपुर प्रमोद कुमार ने हत्याकांड का खुलासा किया.
बता दें कि मंगलवार को कुंडा थाना क्षेत्र के टीला गांव में चंद्रपाल सिंह नाम के शख्स की ईंट से वार कर हत्या कर दी गई थी. चंद्रपाल के बेटे ने अपनी चाची सविता देवी और उसके प्रेमी मंजीत सिंह पर हत्या का शक जाहिर किया था. जिसके बाद पुलिस दोनों की तलाश कर रही थी. वहीं पुलिस ने घटना के साढ़े तीन घंटे बाद ही दोनों आरोपियों को पकड़ते हुए हत्याकांड का खुलासा किया.
ये भी पढ़ेंः गदेरे में लावारिस हालत में मिली नवजात बच्ची, पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती