काशीपुर: आईटीआई थाना पुलिस ने प्रदेश के चर्चित दशमोत्तर छात्रवृत्ति घोटाले मामले में वांछित चल रहे एक और दलाल को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम पाकेश सिंह पुत्र गोपाल सिंह है, जो मंडुवाखेड़ा गांव थाना जसपुर का निवासी है.
पुलिस के मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी पाकेश के खिलाफ धारा 409, 420, 466, 467, 468, 471 और 120-बी के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था, जो काफी समय से फरार चल रहा था. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लगातार प्रयास कर रही थी.