उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

छात्रवृत्ति घोटाला: एक और आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, लंबे समय चल रहा था फरार - छात्रवृत्ति घोटाले मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

वर्ष 2011-12 में दशमोत्तर छात्रवृति में अनियमितता मिलने पर जांच के लिए एसआईटी गठित की गई थी. पहले चरण की जांच में बाहरी राज्यों के कॉलेज और छात्रों से पूछताछ की गई.

Kashipur
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Dec 21, 2020, 7:51 PM IST

काशीपुर: आईटीआई थाना पुलिस ने प्रदेश के चर्चित दशमोत्तर छात्रवृत्ति घोटाले मामले में वांछित चल रहे एक और दलाल को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम पाकेश सिंह पुत्र गोपाल सिंह है, जो मंडुवाखेड़ा गांव थाना जसपुर का निवासी है.

पुलिस के मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी पाकेश के खिलाफ धारा 409, 420, 466, 467, 468, 471 और 120-बी के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था, जो काफी समय से फरार चल रहा था. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लगातार प्रयास कर रही थी.

पढ़ें-दशमोत्तर छात्रवृति घोटाला: पूर्व समाज कल्याण अधिकारी गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक, रविवार शाम पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी अपने घर पर है. पुलिस ने बिना देरी किए आरोपी को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि रविवार को पुलिस ने पूर्व समाज कल्याण अधिकारी अनुराग शंखधर को भी गिरफ्तार किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details