उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर: राशन किट वितरण का दूसरा चरण शुरू, दिव्यांगों से किया आगाज

काशीपुर में नगर आयुक्त प्रकाश चंद ने महेशपुरा से दिव्यांगों को राशन बांटकर राशन किट वितरण का दूसरा चरण शुरू किया.

By

Published : Apr 30, 2020, 8:29 PM IST

kashipur municipal commissione
राशन किट वितरण

काशीपुर:लॉकडाउन के बीच काशीपुर में आपदा राहत सामग्री वितरण के दूसरे चरण की शुरुआत हो गई है. इसकी शुरुआत नगर आयुक्त प्रकाश चंद ने मोहल्ला महेशपुरा से दिव्यांगों को राशन बांटकर की.

बता दें कि, नगर निगम प्रशासन की ओर से आपदा राहत और मुख्यमंत्री राहत के तहत गरीब, असहाय और जरूरतमदों को राशन मुहैया कराई जा रही है. जबकि, जिले में कई लोगों के पास राशन कार्ड नहीं हैं, ऐसे लोगों को भी राशन दिया जा रहा है. जिससे लॉकडाउन के बीच कोई भूखा ना रह सके.

नगर आयुक्त ने राशन किट बांटने की शुरुआत दिव्यांगों से की .

पढ़ें:प्रवासियों को उत्तराखंड लाना आसान नहीं, सरकार के लिए होगी ये बड़ी चुनौति

वहीं, नगर आयुक्त प्रकाश चंद ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से राशन किट मिल चुके हैं. जिसे घर-घर जाकर लोगों को बांटा जाएगा. साथ ही कहा कि इसे बांटने के लिए कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं किया गया है. जो भी जरूरतमदों होगा, उन्हें राशन दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details