उधम सिंह नगर/पौड़ी/लक्सर/काशीपुर/ऋषिकेश: शरद पूर्णिमा के बाद सुहागिनों का त्योहार आता है. जिसको करवा चौथ कहते हैं. इस त्योहार को पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस दिन सुहागिन अपने पति के लिए लम्बी आयु की कामना को लेकर दिन भर निर्जला व्रत रखती हैं. इसके बाद शाम को चंद्र दर्शन करने के बाद वह पति के चेहरे को देखकर अपना व्रत तोड़ती है. वहीं करवा चौथ से एक दिन पहले बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है.
करवाचौथ से एक दिन पहले देवभूमि के विभिन्न बाजारों में सुहागिनों ने खरीदारी शुरू कर दी है. बाजार में महिलाएं अपने करवा चौथ के पूजा का सामान से लेकर श्रृंगार की चूड़ियां व हाथों पर मेहंदी लगाने बाजार पहुंच रही हैं. जहां मेहंदी लगाने वाले आर्टिस्ट व चूड़ी करवा जैसे सामान बेचने वाले दुकानदार भी काफी खुश नजर आ रहे हैं. महिलाओं में करवा चौथ को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.
पौड़ी
जिला मुख्यालय पौड़ी के बाजारों में करवा चौथ की रौनक देखने को मिल रही है. वोट डालने के बाद महिलाओं ने सीधे बाजार का रुख किया. पौड़ी के बाजारों में महिलाएं दूर-दराज इलाकों से खरीदारी करने के लिए पहुंच रही हैं और अपने पति की लंबी आयु के लिए रखे जाने वाले व्रत के लिए काफी उत्सुक नजर आ रही हैं.
उधम सिंह नगर
उधम सिंह नगर जनपद में करवा चौथ को लेकर बाजार में महिलाओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. बाजार में महिलाएं खरीदारी करने के लिए उमड़ रहीं हैं. बाजार में दुकानदारों ने करवा चौथ की तैयारियों को लेकर अपनी दुकानें सजा रखी हैं. दुकानों पर महिलायें श्रृंगार, साड़ियां, मेहंदी और चूड़ियों की खरीददारी करती दिखाई दे रहीं हैं.
काशीपुर
उधम सिंह नगर जनपद के काशीपुर की बाजारों में भी महिलाएं खरीददारी करती हुई नजर आ रही हैं. कुछ महिलाएं अपने हाथों पर मेहंदी लगाकर तो कुछ महिलाएं नए वस्त्र खरीदकर करवा चौथ मनाने की तैयारी कर रही हैं. दुकानदारों का भी कहना है कि हर साल की तरह इस बार भी बाजारों में ज्यादा चहल-पहल दिखाई दे रही है.
लक्सर
हरिद्वार के लक्सर में भी महिलाएं बाजारों में खरीदारी के लिए पहुंची हैं. श्रृंगार के सामान के साथ ही महिलाएं मेहंदी लगवाती देखी जा रही हैं. महिलाओं का कहना है कि करवा चौथ के वृत को लेकर उनमें खासा उत्साह है.