काशीपुर: ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर बड़ा असर देखने को मिल रहा है. मुस्लिम वोटरों को लुभाने के लिए प्रत्याशी के परिजनों द्वारा 3 बीघा जमीन कब्रिस्तान के नाम दान करने की खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया था. प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं.
गौरतलब है कि ग्राम बैलजूड़ी में प्रधान पद के लिए सरफराज चौधरी की पत्नी रुही नाज ने नामांकन भरा है. सत्ता पाने के लालच में सरफराज ने अपनी लगभग 1 करोड़ की जमीन कब्रिस्तान को दान में देने की घोषणा की.
वोटों के लालच में जमीन दान करने के मामले में होगी कार्रवाई. ग्राम बैलजूड़ी में ज्यादातर आबादी मुस्लिम है. बताया जा रहा है कि मुस्लिम मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए सरफराज ने यह कदम उठाया है. सरफराज चौधरी की ओर से उनकी पत्नी रुही नाज और बहन निशा खातून ने प्रधान पद के लिए नामांकन भरा है. इसके बाद से यहां की राजनीति गरमाई हुई है.
बाद में सत्ता के लालच की खबर ईटीवी भारत पर प्रमुखता से दिखाए जाने पर मतदाता जागरूक हुए. एक मतदाता ने डीएम कार्यालय पहुंचकर रुही नाज और निशा खातून के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद डीएम ने जसपुर एसडीएम को जांच के आदेश दिए.
यह भी पढ़ेंःघटिया निर्माण कार्य को लेकर व्यापारियों ने किया हंगामा, विधायक धामी ने लगाई अधिकारियों को फटकार
मामले में जब जांच करने आए अधिकारियों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता और प्रधान प्रत्याशी के बयान ले लिए गए हैं और तथ्यों के आधार पर जांच रिपोर्ट तैयार की जाएगी. जांचकर्ता ने यह भी बताया कि बिना मंशा के कोई भी दान नहीं देता और यह साफतौर पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन भी है.
जांच रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा कि सरफराज चौधरी द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया गया है या नहीं और उस पर किस तरीके की कार्रवाई अधिकारियों द्वारा अमल में लाई जाएगी.