उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अलग रूप में दिखेगा भारतीय ओलंपिक संघ, 30 सदस्यीय कमेठी का हुआ गठन

प्रदेश में होने वाले नेशनल गेम्स के बाद भारतीय ओलंपिक संघ का बदला स्वरूप दिखाई देगा. दरअसल 2019 में भारतीय ओलंपिक राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी गोवा,  2020 में छत्तीसगढ़ और 2021 में उत्तराखंड और 2022 में मेघालय को सौपीं गई है. भारतीय ओलंपिक संघ 2022 के बाद होने वाले नेशनल गेमों और खेलों को लेकर अलग रूप में दिखाई देगा.

अलग रूप में दिखेगा भारतीय ओलंपिक संघ.

By

Published : Apr 17, 2019, 6:20 AM IST

रुद्रपुर: प्रदेश में साल 2021 में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होने वाला है. इस बार के नेशनल गेम के बाद भारतीय ओलंपिक संघ कुछ अलग रूप में दिखाई देगा. इसके लिए भारतीय ओलंपिक संघ ने 30 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. जल्द ही कमेटी मेंबर अपने सुझाव 30 सदस्यीय कमेटी के सामने रखेगी, जिसके बाद कमेटी बदलाव कर सकती है.

प्रदेश में होने वाले नेशनल गेम्स के बाद भारतीय ओलंपिक संघ का बदला स्वरूप दिखाई देगा. दरअसल 2019 में भारतीय ओलंपिक राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी गोवा, 2020 में छत्तीसगढ़ और 2021 में उत्तराखंड और 2022 में मेघालय को सौपीं गई है. भारतीय ओलंपिक संघ 2022 के बाद होने वाले नेशनल गेमों और खेलों को लेकर अलग रूप में दिखाई देगा. इसके लिए भारतीय ओलंपिक संघ ने देश भर से 30 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है. जोकि 2022 के बाद नेशनल गेमों को लेकर रिव्यू कर अपनी राय कमेटी के समक्ष रखेगें.

अलग रूप में दिखेगा भारतीय ओलंपिक संघ

कमेटी के सदस्य व उत्तराखण्ड ओलपिंक संघ के महासचिव डीके सिंह ने बताया कि 2019 से 2022 तक अलग अलग राज्यों को नेशनल गेम की मेजबानी सौपीं गई है, लेकिन 2022 के बाद भारतीय ओलपिंक संघ बदले रूप में नजर आएगा. लगातार भारतीय ओलंपिक संघ की रूपरेखा बड़ी हो रही है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए भारतीय ओलंपिक संघ इसके लिए रिव्यू कमेटी गठित की है, जिसमें देश भर के भारतीय ओलंपिक संघ से जुड़े हुए 30 सदस्यों को रखा गया है. इस आगामी बैठक में 2022 के बाद नेशनल गेम के लिए अपनी राय कमेटी के समक्ष रखेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details