खटीमा:भारत नेपाल सीमा से लगे पिलर संख्या 19 के पास नेपाल सीमा के 200 मीटर अंदर बूंदीभूड गांव के पास भारतीय का शव मिलने से सनसनी फैल गई. जानकारी मिलते ही एसएसबी और उत्तराखंड पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. वहीं सूचना मिलने पर नेपाल पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई.
नेपाल सीमा में भारतीय नागरिक का शव मिला, जांच में जुटी पुलिस - भारतीय का शव
उत्तराखंड से लगी नेपाल सीमा में भारतीय नागरिक का शव मिला है, जिसे नेपाल पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. शख्स की मौत कैसे हुई है, इस बारे में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही पता लग पाएगा.
नेपाल सीमा में शव मिलने के कारण नेपाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मृतक का शिनाख्त मजदूर राजभर उम्र 55 वर्ष के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि राजभर मजदूरी करने के लिए नेपाल जाता था. वह इस बार भी नेपाल गया था.
पढ़ें-चीला बैराज रोड पर अनियंत्रित होकर पलटी बस, 7 लोग घायल
नेपाली मूल के नागरिकों द्वारा घास काटने जाने पर शव को देखा गया, जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को भी दी गई, इस दौरान मौके पर नेपाल पुलिस एवं एसएसबी के अधिकारी भी पहुंचे. नेपाली अधिकारियों का कहना है कि लाश नेपाल सीमा में मिली है. इसलिये नेपाल में इसका पोस्टमॉर्टम होगा. मृतक के परिजन लाश लेने के लिये संपर्क करेंगे तो कानूनी कार्रवाई के उपरांत उनके लाश दी जाएगी.