रुद्रपुर: बदलते दौर में ग्रामीण महिलाएं खुद स्वावलम्बी बन रही हैं. महिलाएं समूह के माध्यम से बेकरी संचालित कर रही हैं. जाग्रती महिला समूह महिलाओं की हर संभव मदद कर रही है. महिलाओं द्वारा मंडुवे के बिस्कुट लोगों को काफी पसंद आ रही है और बाजार में मांग बढ़ती जा रही है.
ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं रोजमर्रा के कार्य के साथ ही महिला समूह से जुड़कर अपनी आर्थिकी मजबूत कर रही हैं. महिलाओं द्वारा मंडुवे के बिस्कुट, केक तैयार किया जा रहा है. महिला समूह द्वार पंतनगर किसान मेले में लगाई गई प्रदर्शनी में लोगों को मंडुवे के बिस्कुट और ड्राई केक काफी पसंद आ रहे हैं. बता दें कि किच्छा तहसील क्षेत्र के शांतिपुरी गांव की महिलाओं द्वारा राष्ट्रीय आजीवन मिशन के तहत जाग्रती महिला समूह बनाया गया है. समूह की 13 महिलाएं मिलकर एक बेकरी सेंटर को संचालित कर रही हैं. जिसमें वह डिमांड के अनुसार मंडुवे से बने बिस्किट और केक तैयार कर रही हैं.