उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

व्यापारियों ने किया प्रदर्शन, मध्य प्रदेश सरकार की तर्ज पर बिजली बिल माफ करने की मांग - बिजली बिल माफ

बनबसा क्षेत्र के सभी व्यापारी और आमजन सरकार से मध्य प्रदेश सरकार की तर्ज पर बिजली बिल माफी करने की मांग की.

khatima
व्यापारियों का प्रदर्शन

By

Published : Jun 27, 2020, 9:46 PM IST

Updated : Jun 27, 2020, 10:20 PM IST

खटीमा: चंपावत जिले के बनबसा में चार महीने का बिजली का बिल एक साथ देने से नाराज व्यापारियों और आम जनता ने प्रदर्शन किया. इस दौरान मध्य प्रदेश सरकार की तर्ज सरकार से व्यापारियों ने बिजली का बिल माफ करने की मांग की.

सीमांत क्षेत्र बनबसा में बिजली विभाग ने बिल के माध्यम से उपभोक्ताओं के किए जा रहे शोषण के खिलाफ व्यापारी और आमजन ने जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे लोगों के अनुसार विद्युत विभाग ने बनबसा क्षेत्र में चार माह का बिल एक साथ दे दिया है. जिसका अमाउंट बहुत ज्यादा है. लॉकडाउन के चलते आमजन और व्यापारी परेशान हैं. ऐसे में चार माह की एक साथ बिजली बिल की वसूली आमजन का शोषण है.

व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

पढ़ें:रामनगरः सर्पदंश से 4 साल की बच्ची की मौत

बनबसा क्षेत्र के सभी व्यापारी और लोगों ने सरकार से मध्य प्रदेश सरकार की तर्ज पर बिजली बिल माफी करने की मांग की. साथ ही बिजली विभाग एक महीने के हिसाब से बिजली बिल मिलता है तो उसकी दरें कम होनी चाहिए.

Last Updated : Jun 27, 2020, 10:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details