उधम सिंह नगर:बाजपुर में रहने वाले एक व्यक्ति ने यूपी के मुरादाबाद में अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी. जैसे ही इस घटना की जानकारी मृतका के परिजनों को मिली तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया. वहीं, पुलिस परिजनों के लगाए आरोपों की जांच कर रही है.
दहेज के लालच में की पत्नी की हत्या, जांच में जुटी पुलिस - husband killed wife
पति ने दहेज के लालच में पत्नी की गला दबाकर हत्या का मामला सामने आया है. मृतका के परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी को दहेज के लिए परेशान किया जा रहा था.
परिजनों का कहना है कि आरोपी उनकी बेटी सुमन के साथ यूपी के मुरादाबाद में रहता था. जो आए दिन उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करता रहता था. वहीं, अब आरोपी ने दहेज के लालच में उनकी बेटी को मौत के घाट उतार दिया है. साथ ही अपना जुर्म छुपाने के लिए वह शव को अपने घर बाजपुर ले आया. जहां उसने मृतका की अंतिम संस्कार की तैयारियां भी पूरी कर ली थी, लेकिन जैसे ही उन्हें इस बात की सूचना मिली तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की.
मृतका के पिता का कहना है कि उनका दामाद और बेटी दोनों मुरादाबाद में रहते थे. दहेज के लालच में दामाद ने उनकी बेटी की हत्या कर दी. उनका कहना है कि आरोपी से 6 साल पहले उनकी बेटी की शादी हुई थी. शादी के बाद से ही ससुराल वाले लगातार उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहते थे. जिसके लेकर उनके बीच काफी कहासुनी भी हुई थी. वहीं, पुलिस अब इस मामले में परिजनों के लगाए आरोपों की जांच कर रही है.