उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुरः 20 लाख कैश और कार के लिए पति ने पत्नी को दिया ट्रिपल तलाक - कार न देने पर दिया तीन तलाक

काशीपुर में 20 लाख नकद और कार न देने पर पति ने पत्नी को ट्रिपल तलाक दे दिया. पीड़िता के पिता ने पुलिस पर पति एवं देवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

Kashipur
काशीपुर

By

Published : Aug 8, 2021, 5:45 PM IST

Updated : Aug 8, 2021, 8:37 PM IST

काशीपुरःउधमसिंह नगर के काशीपुर में एक विवाहिता को दहेजलोभी पति ने 20 लाख नकद और कार न देने पर पहले घर से निकाला और फिर तीन तलाक दे दिया. विवाहिता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति व देवर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पीड़िता के पिता ने बेटी से मारपीट करने का भी आरोप लगाया है.

काशीपुर के मोहल्ला कटोराताल निवासी कमर अली पुत्र मुन्ना खां ने पुलिस को तहरीर में बताया कि उसकी बेटी आलिया नूर की शादी 15 नवंबर 2018 को हैदराबाद के सिल्वर कैसल निवासी मोहम्मद अताउल्लाह खां पुत्र असदुल्ला खां के साथ हुई थी. शादी में पूरा दहेज दिया गया. लेकिन शादी के बाद से ससुराल वाले दहेज में 20 लाख नकद एवं कार की मांग करने लगे. इस दौरान जुलाई 2020 में ससुराल वालों ने बेटी के साथ मारपीट कर उसे और उसके डेढ़ साल के बेटे को घर से बाहर निकाल दिया, जिसके बाद वह मायके आकर रहने लगी.

ये भी पढ़ेंः दो लाख की स्मैक के साथ दो गिरफ्तार, कार बरामद

पीड़िता के पिता ने बताया कि इस दौरान 5 अगस्त 2021 को अताउल्लाह व उसका भाई उबैदुल्लाह उसके घर काशीपुर आए और दहेज की मांग करने लगे. लेकिन असमर्थता जताने पर अताउल्लाह बेटी को तलाक की धमकी देकर चला गया. इसके अगले दिन यानी 6 अगस्त को फिर दोनों भाई घर आए और दहेज की मांग करने लगे. इस दौरान इनकार करने पर अताउल्लाह ने बेटी को तीन तलाक दे दिया. पुलिस ने पिता की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ धारा 498A, 323, 504 व 3/4 मुस्लिम महिला विवाह संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

युवक से मारपीटः काशीपुर में महिलाओं समेत आधा दर्जन से अधिक लोगों ने एक व्यक्ति को पीट पीटकर घायल कर दिया. इसके बाद आरोपी शख्स को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर 7 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने फिलहाल 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ेंः SOG ने बरामद किए 80 मोबाइल, खोए मोबाइल पाकर खिले चेहरे

जानकारी के मुताबिक काशीपुर का पक्काकोट के महादेव कॉलोनी निवासी चंचल कुमार पुत्र जगदीश नाथ ने पुलिस को तहरीर में बताया कि बीती 6 अगस्त की रात करीब 9 बजे ढेला बस्ती पुष्प विहार कॉलोनी निवासी मोहम्मद चांद उसके घर के बाहर आकर उसे गालियां देने और जान से मारने की धमकी देने लगा. इस दौरान मोहम्मद चांद, शबनम शबाना, पिंकी, इसरार उर्फ शेरू, अबरार, रिजवान उर्फ बंटी व सायरा बेगम ने उसके साथ गाली-गलौज व मारपीट की. इसके बाद चंचल ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

इस दौरान मौके पर लोग इकट्ठा हुए तो मोहम्मद चांद जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया. पुलिस ने तहरीर के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 504, 506 आईपीसी में नामजद मुकदमा दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated : Aug 8, 2021, 8:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details