काशीपुरःउधमसिंह नगर के काशीपुर में एक विवाहिता को दहेजलोभी पति ने 20 लाख नकद और कार न देने पर पहले घर से निकाला और फिर तीन तलाक दे दिया. विवाहिता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति व देवर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पीड़िता के पिता ने बेटी से मारपीट करने का भी आरोप लगाया है.
काशीपुर के मोहल्ला कटोराताल निवासी कमर अली पुत्र मुन्ना खां ने पुलिस को तहरीर में बताया कि उसकी बेटी आलिया नूर की शादी 15 नवंबर 2018 को हैदराबाद के सिल्वर कैसल निवासी मोहम्मद अताउल्लाह खां पुत्र असदुल्ला खां के साथ हुई थी. शादी में पूरा दहेज दिया गया. लेकिन शादी के बाद से ससुराल वाले दहेज में 20 लाख नकद एवं कार की मांग करने लगे. इस दौरान जुलाई 2020 में ससुराल वालों ने बेटी के साथ मारपीट कर उसे और उसके डेढ़ साल के बेटे को घर से बाहर निकाल दिया, जिसके बाद वह मायके आकर रहने लगी.
ये भी पढ़ेंः दो लाख की स्मैक के साथ दो गिरफ्तार, कार बरामद
पीड़िता के पिता ने बताया कि इस दौरान 5 अगस्त 2021 को अताउल्लाह व उसका भाई उबैदुल्लाह उसके घर काशीपुर आए और दहेज की मांग करने लगे. लेकिन असमर्थता जताने पर अताउल्लाह बेटी को तलाक की धमकी देकर चला गया. इसके अगले दिन यानी 6 अगस्त को फिर दोनों भाई घर आए और दहेज की मांग करने लगे. इस दौरान इनकार करने पर अताउल्लाह ने बेटी को तीन तलाक दे दिया. पुलिस ने पिता की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ धारा 498A, 323, 504 व 3/4 मुस्लिम महिला विवाह संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.