खटीमा: ऊधम सिंह नगर जिले के खटीमा में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जहां दो दिन पहले खटीमा के चटिया में नवजात को गड्ढे में गाड़े जाने की घटना ने सनसनी मचा दी थी. वहीं अब खटीमा के ही ड्यूरी गांव में नाले में भ्रूण मिला है. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
खटीमा विकास खण्ड के ड्यूरी गांव में स्थानीय लोगों को जब गांव की नाली में भ्रूण पड़े होने की जानकारी मिली तो मौके पर भीड़ जुट गई. क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य गांगी चंद्र शेखर मुडेला ने भ्रूण को नाली से बाहर निकाल पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दी. वहीं सूचना मिलने पर खटीमा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची साथ ही भ्रूण को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
खटीमा में मिला एक और भ्रूण, जांच में जुटी पुलिस - Khatima Police News
दो दिन पहले खटीमा के चटिया में नवजात को गड्ढे में गाड़े जाने की घटना ने सनसनी मचा दी थी. वहीं अब खटीमा के ही ड्यूरी गांव में नाले में भ्रूण मिला है.
खटीमा में मिला एक और भ्रूण
पढ़ें-उत्तराखंड: ग्रीन पटाखों को लेकर असमंजस में दुकानदार और ग्राहक, जानकारी का अभाव
वहीं कोतवाल खटीमा संजय पाठक के अनुसार भ्रूण को ग्राम ड्यूरी से कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम को भेजा गया है. पुलिस बच्चे के भ्रूण को कौन लोग यहां पर फेंक गए इसकी जांच कर रही है. दो दिन पहले ही खटीमा के चटिया फार्म में भी नवजात को गड्ढे में गाड़े जाने की घटना सामने आई थी. फिलहाल पुलिस गहनता से दोनों मामलों की जांच कर रही है.