उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

होम क्वारंटाइन से फरार हुआ युवक, लॉकडाउन में बरेली से पहुंचा था रुद्रपुर - होम क्वारंटाइन का उल्लंघन

रुद्रपुर में लॉकडाउन के बीच बरेली से पहुंचे युवक को पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने होम क्वारंटाइन किया था. युवक बीती रात फरार हो गया है. पुलिस युवक की तलाश में जुट गयी है.

Home quarantine youth escaped
होम क्वारंटाइन युवक हुआ फरार.

By

Published : Apr 29, 2020, 3:46 PM IST

Updated : May 25, 2020, 12:10 PM IST

रुद्रपुर: कोरोना महामारी के बीच पुलिस और स्वास्थ्य विभाग कोरोना की रोकथाम के लिए संदिग्ध लोगों को क्वारंटाइन करने का काम कर रहे हैं. रुद्रपुर में होम क्वारंटाइन किये गए युवक के फरार होने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस युवक की तलाश में जुट गयी है.

रुद्रपुर में बीते सोमवार को एक युवक लॉकडाउन के बीच बरेली से रुद्रपुर पहुंचा था. मंगलवार को रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के भूत बंगला निवासी युवक को होम क्वारंटाइन किया गया था. होम क्वारंटाइन किया गया युवक बीती रात घर में ताला लगाकर फरार हो गया.

पढ़ें:उज्ज्वला योजना के पात्रों को फ्री सिलेंडर, 30 अप्रैल तक है बुकिंग

लॉकडाउन के बीच बरेली से रुद्रपुर पहुंचे युवक की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी थी. स्वास्थ्य विभाग ने युवक का मेडिकल चेकअप कर होम क्वारंटीन किया था. ये युवक रुद्रपुर में ईंट की सप्लाई का काम करता है, जो लॉकडाउन से पहले बरेली चला गया था.

सीओ अमित कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही युवक की तलाश की जा रही है. होम क्वारंटाइन किए गए युवक के घर पर ताला लगा हुआ है. लोगों से उसके बारे में जानकारी की जा रही है.

Last Updated : May 25, 2020, 12:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details