उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देवभूमि को खुले में शौच मुक्त बनाने की कवायद, 900 परिवारों के खाते में आई धनराशि

स्वच्छ भारत अभियान के तहत दिनेशपुर नगर पंचायत के ग्रामीणों के अकाउंट में शौचालय बनाने के लिए धनराशि दी गई. इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने लोगों को जागरूक करते हुए शौचालय बनाने की अपील की.

शहर में बनाए जाएंगे शौचालय

By

Published : Jul 30, 2019, 6:55 PM IST

Updated : Jul 30, 2019, 7:53 PM IST

गदरपुर: उधम सिंह नगर जिले के दिनेशपुर नगर पंचायत में बने हाईटेक शौचालय का उद्घाटन किया गया. इस दौरान नगर में स्वीकृत हुए 900 परिवारों के खातों में शौचालय बनाने के लिए राशि डाली गई. कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने प्रदेश और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी.

देवभूमि को खुले में शौच मुक्त बनाने की कवायद शुरू

इस मौके पर अरविंद पांडे ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि किसी मां, बहन और बेटी को खुले में शौच न जाना पड़े. इसी उद्देश्य के चलते सेंटर गवर्नमेंट ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत गरीबों को शौचालय के लिए पैसा दिया.

पढ़ें-धूमधाम से मनाई गई सावन शिवरात्रि, भारी बारिश के बावजूद बाबा केदार के दर्शन को उमड़ा हुजूम

इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा सरकार ने कहा कि पीएम मोदी के स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत नगर पंचायत दिनेशपुर में 900 लाभार्थियों का पैसा आया है. उन्होंने लाभार्थियों से अनुरोध करते हुए कहा कि शौचालय के पैसे से शौचालय जरूर बनाएं.

Last Updated : Jul 30, 2019, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details