उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

DM के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने निजी अस्पताल में की छापेमारी

उधम सिंह नगर के बाजपुर के चकरपुर रोड स्थित निजी अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान टीम ने अस्पताल से संबंधित सभी दस्तावेजों को खंगाला.

ETV BHARAT
DM के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने निजी अस्पताल पर की छापेमारी

By

Published : Aug 12, 2020, 5:50 PM IST

बाजपुर: जिलाधिकारी के सख्त निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक निजी चिकित्सालय में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान विभागीय टीम ने अस्पताल से जुड़े सभी दस्तावेजों को खंगाला. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जरूरी कागजातों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की बात भी कही.

निजी अस्पताल में की छापेमारी.

बता दें कि उत्तर प्रदेश निवासी जाहिद अपनी पत्नी को प्रसव कराने के लिए बाजपुर के चकरपुर रोड स्थित निजी अस्पताल में लाया था. जहां चिकित्सकों ने महिला का उपचार करते हुए जच्चा-बच्चा को सुरक्षित कर लिया. लेकिन एक दिन बीत के बाद महिला की अचानक तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. जहां हल्द्वानी के सुशीला तिवारी में उपचार के दौरान चिकित्सकों ने गलत इलाज करने की महिला के पति को बात कही.

वहीं, इसके बाद महिला के पति ने बाजपुर कोतवाली में तहरीर देकर चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. साथ ही स्वास्थ्य विभाग को भी पत्र भेजकर शिकायत की भी की. इस मामले का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी द्वारा बाजपुर स्वास्थ्य विभाग की टीम को जांच के आदेश दिए थे. जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी की कार्रवाई की.

ये भी पढ़ें:कोरोना का सैंपल लेने गए लैब असिस्टेंट के साथ मारपीट, मुकदमा दर्ज

इस मामले में स्वास्थ्य विभाग की महिला रोग विशेषज्ञ मधु माथुर ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर जांच की जा रही है. जिसके बाद जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित की जाएगी और फिर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details