काशीपुर:कल (तीन मार्च) से गैरसैंण में उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है. चार मार्च को त्रिवेंद्र सिंह रावत अपनी सरकार का चौथा बजट पेश करेगी. लेकिन बजट सत्र शुरू होने से पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है.
पूर्व सीएम हरीश रावत काशीपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. इस दौरान उन्होंने बजट सत्र पर सरकार को घेरते हुए कहा कि राज्य सरकार गैरसैंण में विधानसभा सत्र के नाम पर महज औपचारिकता पूरी कर रही है. क्योंकि सरकार को आलोचना का काफी डर था. विपक्ष की मांग थी कि यह सत्र 15 दिनों तक चलाया जाए. लेकिन सरकार आलोचना के डर से इस सत्र को चंद दिनों में ही समाप्त कर औपचारिकता मात्र कर रही है. इससे किसी का भी हित नहीं होगा. चंद दिनों में राज्य के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा नहीं हो पाएगी.