उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रशासन की कार्रवाई से ठेला व्यवसायी नाराज, आयुक्त को सौंपा ज्ञापन - काशीपुर ठेला व्यवसायी को हटाया जा रहा

काशीपुर में ठेला व्यवसायियों का आरोप है कि प्रशासन उनकी ठेलियों को हटा रहा है. नए ठेले वालों को दीवाली बाजार लगाने के लिए जगह दी जा रही है. ऐसे में उनके पास ठेला लगाने के लिए जगह नहीं बची है.

kashipur news
ठेला व्यवसायी

By

Published : Nov 4, 2020, 1:27 PM IST

काशीपुरः प्रशासन इन दिनों जेल रोड पर लगे ठेला और फड़ व्यवसायियों को हटाने में जुटा है. इससे ठेला व्यवसायी काफी परेशान हैं. ठेला व्यवसायियों ने उप जिलाधिकारी और नगर आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में उन्होंने ठेला न हटाने और दिवाली बाजार को कहीं और शिफ्ट कराने की मांग की है.

ठेला व्यवसायियों का कहना है कि वो जीजीआईसी स्कूल के सामने जेल रोड पर ठेला लगाकर अपने परिवार का पालन पोषण करते आ रहे हैं. लेकिन दीपावली के अवसर पर प्रशासन की ओर से ठेलों को हटाया जा रहा है. जबकि, नए ठेले वालों को दीवाली बाजार लगाने के लिए जगह दी जा रही है. उन्होंने कहा कि इससे पहले वो चंद्रावती कॉलेज के आगे अपने ठेले लगा लिया करते थे, लेकिन अब वहां भी जगह नहीं बची है.

ये भी पढ़ेंःकरवाचौथ पर भी पड़ा पुरानी पेंशन बहाली का असर, मेहंदी से लिख दी मांग

उन्होंने कहा कि बीते 6 महीने से कोरोना के कारण उनकी आर्थिक स्थिति काफी खराब हो चुकी है. घर में राशन भरने की भी दिक्कत हो गई है. लेकिन प्रशासन ठेलों को हटाने का काम कर रहा है. ऐसे में उनके घरों के चूल्हे नहीं जल पाएंगे. ठेला व्यवसायियों ने दिवाली बाजार को कहीं और शिफ्ट करने व जीजीआईसी के सामने लगे ठेलों को न हटाए जाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details