उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गुलदार ने 2 बाइक सवार पर किया जानलेवा हमला, घरों में कैद हुए ग्रामीण - दो युुवक घायल

जसपुर क्षेत्र में गुलदार का आतंक लगातार बना हुआ है. गुलदार ने 2 बाइक सवार को घायल कर दिया. गुलदार के आतंक के कारण लोग अपने घरों से निकलने से भी बच रहे हैं.

गुलदार ने 2 बाइक सवार पर किया जानलेवा हमला.

By

Published : May 25, 2019, 10:01 PM IST

जसपुर: क्षेत्र में बीते कई महीनों से गुलदार का आतंक जारी है. भोगपुरडाम निवासी दारा सिंह अपने साथी के साथ शहर जा रहे थे, तभी रास्ते में घात लगाए गुलदार ने दोनों पर हमला कर दिया. किसी तरह से राहगीरों ने गुलदार को भगाया. साथ ही दोनों घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक अस्पताल में भर्ती कराया.

गुलदार ने 2 बाइक सवार पर किया जानलेवा हमला.

जसपुर क्षेत्र में गुलदार के आतंक से सभी परेशान हैं. शनिवार को 2 बाइक सवार गुलदार के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए. भोगपुरडाम निवासी दारा सिंह अपने एक साथी के साथ शहर जाने के लिए घर से निकला था, तभी खेत में बैठे गुलदार ने अचानक हमला बोल दिया. चीख-पुकार की आवाज सुनकर पीछे आ रहे राहगीरों ने गुलदार को भगाया. साथ ही दोनों घायलों को जसपुर के सामुदायिक चिकित्सा केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया.

ये भी पढ़ें:CM त्रिवेंद्र को आया हाईकमान से बुलावा, नवनिर्वाचित सांसदों के साथ पहुंचे दिल्ली

गुलदार के कारण लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. साथ ही ग्रामीण अपने घरों से निकलने से भी बच रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details