जसपुर: क्षेत्र में बीते कई महीनों से गुलदार का आतंक जारी है. भोगपुरडाम निवासी दारा सिंह अपने साथी के साथ शहर जा रहे थे, तभी रास्ते में घात लगाए गुलदार ने दोनों पर हमला कर दिया. किसी तरह से राहगीरों ने गुलदार को भगाया. साथ ही दोनों घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक अस्पताल में भर्ती कराया.
जसपुर क्षेत्र में गुलदार के आतंक से सभी परेशान हैं. शनिवार को 2 बाइक सवार गुलदार के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए. भोगपुरडाम निवासी दारा सिंह अपने एक साथी के साथ शहर जाने के लिए घर से निकला था, तभी खेत में बैठे गुलदार ने अचानक हमला बोल दिया. चीख-पुकार की आवाज सुनकर पीछे आ रहे राहगीरों ने गुलदार को भगाया. साथ ही दोनों घायलों को जसपुर के सामुदायिक चिकित्सा केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया.