काशीपुर:सोशल मीडिया फेसबुक पर एक युवक द्वारा एक किशोरी से संबंधित आपत्तिजनक पोस्ट और वीडियो अपलोड करने का मामला सामने आया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी बरिंदरजीत सिंह के आदेश पर साइबर सेल प्रभारी एसआई हिमांशु पंत ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. मामले में काशीपुर कोतवाली पुलिस ने आईटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
काशीपुर कोतवाल चन्द्र मोहन सिंह ने बताया कि एक युवक द्वारा टाइमलाइन के माध्यम से फेसबुक पर आपत्तिजनक सामग्री और अश्लील वीडियो अपलोड की गयी थी. इस मामले में किसी व्यक्ति द्वारा नेशनल क्राइम रिकॉर्ड (एनसीआर) में ऑनलाइन शिकायत करने पर मामले की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) द्वारा जांच करने पर वीडियो अपलोड करने वाले युवक और उसके फेसबुक अकाउंट की लोकेशन काशीपुर क्षेत्र में पायी गई.