काशीपुर:उधम सिंह नगर के काशीपुर में शनिवार को एक महिला ने कोतवाली पहुंचकर अपने परिजनों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का आरोप है कि उसके द्वारा एक युवक से अंतरराजीय प्रेम विवाह किया गया, ऐसा करने से परिजन आक्रोशित हो गए और उसे करीब एक साल तक घर में कैद करके रखा. महिला ने किसी तरह कोतवाली पहुंचकर अपने पति के साथ रहने और अपने परिजनों से सुरक्षा की गुहार लगाई है.
दरअसल, काशीपुर के मोहल्ला गौतम नगर निवासी एक महिला का वहीं के ही रहने वाले एक युवक से करीब तीन साल तक प्रेम प्रसंग रहा. बाद में दोनों ने परिजनों के खिलाफ जाकर एक साल पहले निकाह कर लिया. महिला के परिजनों को जब इस बात की भनक हुई, तो उन्होंने महिला पर पाबंदी लगाते हुए उसका घर से निकलना बंद कर दिया.