खटीमाःउधम सिंह नगर के खटीमा मेंघर से कॉलेज के लिए निकली युवती लापता हो गई. काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है. जिस पर परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस युवती की तलाश में जुट गई है.
दरअसल, खटीमा के झनकट क्षेत्र के एक शख्स ने पुलिस में अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी बेटी बीती 11 सितंबर को सुबह 10 बजे के आस पास घर से कॉलेज में फॉर्म भरने के लिए निकली थी. जिसके बाद से अब तक घर नहीं लौटी है. जबकि, उनका मोबाइल घर पर ही मिला है.
उन्होंने नाते रिश्तेदारों और उसकी सहेलियों से बेटी के पता किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. खुद भी उन्होंने कई जगह बेटी की तलाश की. हर तरफ से उन्हें निराशा ही मिली. जिसके बाद उन्होंने थक हारकर खटीमा कोतवाली में बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर उसे खोजने की गुहार लगाई.
ये भी पढ़ेंःअल्मोड़ा में कंप्यूटर कोर्स करने आई नाबालिग छात्रा से नफीस ने की छेड़छाड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार
युवती के चाचा का बयानःयुवती के चाचा ने बताया कि उनकी भतीजी सोमवार सुबह 10 बजे घर से निकली थी, चार दिन बीत जाने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल पाया है. पुलिस में उन्होंने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. साथ ही पुलिस से मदद की गुहार लगाई है. जिस पर पुलिसकर्मी जल्द ही उनकी भतीजी को ढूंढ़ निकालने का आश्वासन दे रहे हैं.
क्या बोली पुलिस? वहीं, खटीमा कोतवाली के एसएसआई अशोक कुमार ने बताया कि झनकट क्षेत्र से एक युवती के लापता होने का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस की ओर से जांच शुरू कर दी गई है. युवती और उसके दोस्तों के सोशल मीडिया अकाउंट खंगाले जा रहे हैं. साथ ही लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. उन्होंने जनता से युवती के बारे में कोई जानकारी मिलने पर पुलिस को सूचित करने की अपील की है.