रुद्रपुर: रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में एक युवती ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. बीते शुक्रवार लड़की के रिश्ते के लिए लड़के वाले उसके घर पहुंचे थे. लड़की ने रिश्ते के लिए अपनी सहमति भी दी. वहीं, देर शाम लड़की ने पंखे से लटककर जीवन लीला समाप्त कर लिया.
घटना ट्रांजिट कैंप इलाके की है. मृतक के पिता ने बताया कि बीते शुक्रवार दिनेशपुर से लड़की को देखने के लिए लड़के वाले घर पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि लड़की ने रिश्ता पसंद भी कर लिया था. वहीं, देर शाम उनकी बेटी ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली.