उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गदरपुर नगर पालिका ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान

नगर पालिका गदरपुर प्रशासन ने व्यापारियों को चेतावनी दी है कि यदि उन्होंने दुकान के आगे से अपना सामान नहीं हटाया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

गदरपुर नगर पालिका
गदरपुर नगर पालिका

By

Published : Dec 7, 2020, 10:06 PM IST

गदरपुर: नगर पालिका गदरपुर ने सोमवार को शहर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया. अतिक्रमण हटाओं अभियान के तहत नगर पालिका की टीम ने शहर में पैदल मार्च निकाला. इस दौरान नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी, पालिका अध्यक्ष और पुलिस की टीम भी मौजूद रही.

इस दौरान नगर पालिका के अधिकारियों ने व्यापारियों को सख्त हिदायत दी है कि वे दुकानों के बाहर सामान रखकर अतिक्रमण न करें, यदि वे ऐसा करते है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि नगर पालिका गदरपुर ने एक दिसंबर से सात दिसंबर के बीच अतिक्रमण हटाने को लेकर व्यापारियों को जागरुक किया था, लेकिन इस दौरान किसी ने भी नगर पालिका के आदेशों का पालन नहीं किया.

पढ़ें-कल किसानों का भारत बंद, विभिन्न संगठनों ने दिया समर्थन, नहीं दौड़ेंगी रोडवेज बसें

इस बारे में अधिशासी अधिकारी हरिचन सिंह ने कहा कि पालिका प्रशासन ने रिक्शे के माध्यम से नगर में अनाउसमेंट (प्रचार) कर नाली के आगे का सामान हटाये जाने के लिए व्यापारियों को सात दिन का समय दिया है, लेकिन किसी ने दुकान के आगे अपना सामान नहीं हटाया है. इसीलिए अब व्यापारियों को आखिरी चेतावनी दी गई है. यदि इसके बाद भी व्यापारी नहीं माने तो उसने खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details