उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर में झोपड़ियों में लगी आग, चार परिवार की जमा पूंजी जलकर हुई राख - काशीपुर लेटेस्ट न्यूज

उत्तराखंड के काशीपुर में एक छोटी सी चिंगारी ने चार परिवारों की जीवन भर की जमा पूंजी को बर्बाद कर दिया. एक साथ चार झोपड़ियों में आग लगने से घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 6, 2023, 10:27 PM IST

Updated : Apr 6, 2023, 10:52 PM IST

काशीपुर:उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में आज गुरुवार 6 अप्रैल को बड़ा हादसा हो गया. यहां चैती चौराहा के पास एक साथ कई झोपड़ी में आग लग गई. झोपड़ियों में आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था. मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने पहले तो खुद ही आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन जब वो इसमें कामयाब नहीं हो पाए और आग विकराल होती गई तो उन्होंने फायर ब्रिगेड को फोन किया. फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर जैसे-तैसे आग पर काबू पाया.

जानकारी के मुताबिक काशीपुर में कुंडेश्वरी रोड पर विशाल नगर में कई परिवार झोपड़ीनुमा घरों में रहते है. बताया जा रहा है कि गुरुवार दोपहर को अचानक एक झोपड़ी में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने पुरी झोपड़ी को अपनी चपेट में ले लिया. कुछ ही देर में आग अन्य झोपड़ियों तक भी पहुंच गई. मामले की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची.
पढ़ें-देहरादून में घर में लगी भीषण आग, चार लोग झुलसे, अभी भी 4 बच्चों के अंदर फंसे होने की आशंका

फायर स्टेशन काशीपुर से अग्निशमन प्रभारी अधिकारी वंश नारायण यादव के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि आग ब्रह्मपाल, सुभाष कुमार, जितेंद्र कुमार और महेंद्र कुमार की झोपड़ियों में लगी थी. आग को पहले से ही चैती मेले में तैनात फायर यूनिट बुझाने में लगी हुई थी. आग की लपटों को देख एक और फायर यूनिट को मौके पर बुलाया गया, तब कही जाकर आग पर काबू पाया जा सका.

इस आग में ब्रह्मपाल, सुभाष कुमार, जितेंद्र कुमार और महेंद्र कुमार की झोपड़ी में रखा सारा सामना जलकर खाक हो गया. फायर ब्रिगेड के अधिकारियों को मुताबिक आग लगने का शार्ट सक्रिट बताया जा रहा है. हालांकि जांच के बाद ही स्पष्ट तौर पर कुछ कहा जा सकता है. पीड़िता का कहना है कि घर में उनका जेवरात भी रखे है, जो इस आग में जल गए.

Last Updated : Apr 6, 2023, 10:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details