खटीमा:चंपावत जिले के बनबसा नेपाल बॉर्डर पर स्थित आवर्जन चेकपोस्ट पर फर्जी आईकार्ड और कागजात के आधार पर रह रहेचार संदिग्ध चाइनीज व्यक्तियों को नेपाल बॉर्डर पर पकड़ा गया है. ये चारों संदिग्ध बिना वीजा और पासपोर्ट के नेपाल जाने की फिराक में थे. वहीं, संदिग्ध व्यक्तियों के मिलने पर खुफिया विभाग की टीम मामले की जांच में जुट गई हैं. पकड़े गए चारों व्यक्तियों के साथ एक तिब्बती व्यक्ति भी गिरफ्तार हुआ है.
पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए आरोपियों से बात करने के लिए चाइनीज एक्सपर्ट बुलाए जा रहे हैं. चंपावत जिले के बनबसा नेपाल बॉर्डर पर स्थित आवर्जन चेकपोस्ट पर दिल्ली से नेपाल जा रहे 4 संदिग्ध चाइनीज व्यक्तियों के साथ एक तिब्बत मूल के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पांचों संदिग्ध लोग दिल्ली से डायरेक्ट नेपाल चलने वाली बस के माध्यम से नेपाल जाने की फिराक में थे. जिन्हें बनबसा बॉर्डर पर आवर्जन अधिकारी द्वारा पकड़ा गया है. पकड़े गए चारों चाइना मूल के संदिग्ध लोगों के पास से वीजा और पासपोर्ट नहीं मिले हैं. वहीं, पकड़े गए चारों लोगों के पास से दिल्ली में बने फर्जी वोटर आईडी कार्ड और दस्तावेज बरामद हुए है.