रुद्रपुरः बीते रोज गश्त के दौरान दो सिपाहियों पर हमला करने वाले चार आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं. जबकि, दो आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं. वहीं, आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है.
गौर हो कि, रविवार देर रात को रुद्रपुर कोतवाली में तैनात सिपाही आसिफ हुसैन और अर्जुन करतारपुर यूपी बॉर्डर के पास गश्त कर रहे थे. तभी दो युवक बाइक से बॉर्डर पर आते हुए नजर आए. जिन्हें सिपाहियों ने रोका और उनकी तलाशी ली. तलाशी में एक युवक की कमर पर 32 बोर का पिस्टल लगा मिला. जिसपर सिपाहियों ने पिस्टल की लाइसेंस मांगी, लेकिन युवक अभद्रता पर उतर आए. इतना ही नहीं दोनों आरोपियों ने सिपाहियों पर चाकू से हमला कर दिया और फरार हो गए.
पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार ये भी पढ़ेंःखटीमा: 15 लाख रुपये की स्मैक बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
उधर, घटना की सूचना के बाद कोतवाली से पहुंचे पुलिस ने दोनों सिपाहियों को रुद्रपुर के निजी अस्पताल पहुंचाया और आरोपियों की तलाश में जुट गई. इसी कड़ी में सोमवार को दोपहर के समय गूलरभोज से दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए. जबकि, उन्हें आश्रय देने के मामले में दो अन्य युवकों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस कप्तान बरिंदर जीत सिंह के मुताबिक, दो मुख्य आरोपियों का नाम दिलबाग सिंह और हरदेव सिंह है. वो मंगलपुर खजूरिया रामपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं.
वहीं, बाकी आरोपी रुद्रपुर के रहने वाले हैं. आरोपियों के पास से एक पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल और स्कूटी समेत घटना में इस्तेमाल दो चाकू बरामद किए हैं. आरोपियों के खिलाफ 307, 323 ,504 ,506, 186, 332, 353,188 ,269, 270 व 25 शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही मुख्य आरोपियों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई भी की जा रही है.