रुद्रपुर/गदरपुर: वनाधिकार आंदोलन का पूर्व पीसीसी चीफ द्वारा जिला मुख्यालय रुद्रपुर से आगाज किया गया है. वनाधिकार आंदोलन कार्यक्रम के तहत पूर्व पीसीसी चीफ किशोर उपाध्याय कुमाऊं के भ्रमण पर हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि केन्द्रीय सेवाओं में उत्तराखंड के लोगों को आरक्षण दिया जाना चाहिए. भाजपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जल, जंगल, जमीन को बचाने के लिए कांग्रेस ने वनाधिकार आंदोलन की शुरुआत की है.
उन्होंने कहा कि एक परिवार के सदस्य को नौकरी दी जानी चाहिए. इसके साथ ही प्रतिमाह एक सिलेंडर और बिजली-पानी मुफ्त में दिया जाना चाहिए. उन्होंने शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को भी बेहतर बनाकर जनता को निःशुल्क उपलब्ध करवाने की वकालत भी की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस 2022 का चुनाव पूरे दमखम के साथ लड़ेगी.