खटीमाः भारतीय वन्यजीव संस्थान, जूलॉजिकल सोसायटी ऑफ लंदन और वन विभाग की ओर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को वन्यजीवों की सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी गई. साथ ही वन्यजीव विशेषज्ञों ने कैमरा ट्रैपिंग की नई तकनीकों से अवगत कराया.
खटीमा वन विभाग के विश्राम गृह में आयोजित कार्यशाला में देहरादून के वन्यजीव विशेषज्ञ डॉ. खुर्शीद आलम खान ने खटीमा-सुरई और किलपुरा वन रेंज के वन कर्मियों को अहम जानकारी से रूबरू कराया. इस दौरान वन्यजीव-जंतुओं, पशुओं और पक्षियों की गणना करने के तरीकों का प्रशिक्षण दिया गया. साथ ही अन्य विशेषज्ञों ने कैमरा ट्रैपिंग की नई तकनीकों को सिखाया.