रुद्रपुर: थोड़ा सा मुनाफा कमाने के लिए कुछ मिटावटखोर लोगों की जिंदगी से भी खेलने को तैयार हो जाते हैं. रुद्रपुर में मिलावटखोरों पर शिकंजा कसने के लिए खाद्य संरक्षण विभाग ने फिर से चेकिंग अभियान शुरू किया है. खाद्य सुरक्षा विभाग (Rudrapur Food Safety Department) ने शनिवार को शहर में मिठाई, परचून और दूध की दुकानों का निरीक्षण किया. इस दौरान 6 दुकानों पर कुछ अनियमितता मिली, जिसको लेकर 4 का चालान काटा गया और दो दुकानदारों को नोटिस भी दिया गया.
रुद्रपुरः खाद्य संरक्षण विभाग ने दुकानों का किया औचक निरीक्षण, 4 के चालन, 2 को नोटिस - रुद्रपुर में मिलावटखोरों पर शिकंजा
मिलावटखोरी पर लगाम लगाने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने रुद्रपुर शहर के अलग-अलग इलाकों में कई दुकानों पर छापा मारा. इस दौरान कई दुकानों में कमियां मिली, जिसके बाद टीम ने 4 दुकानों का तो चालान काटा और दो को नोटिस भी दिया.
जिला खाद्य संरक्षण अधिकारी ललित मोहन पांडे ने बताया कि बीते कुछ दिनों से उन्हें शहर में मिलावट खोरी की सूचना मिल रही थी. सूचना के आधार पर खाद्य संरक्षण विभाग की टीम ने शहर में परचून, मिठाई और दूध की कई दुकानों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान टीम को कई खामियां मिली, जिस पर 4 दुकानों का तत्काल चालान काटा और दो दुकानदारों को नोटिस जारी किया.
ये भी पढ़ेंः CM धामी ने रैन बसेरे का किया औचक निरीक्षण, गरीबों के बीच बांटे कंबल
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ललित पांडे ने बताया कि टीम ने एक दर्ज दुकानों का निरीक्षण किया था. जिसमें दुकान में गंदगी में खाद्य पदार्थ का निर्माण किये जाने और खेड़ा में परचून की दुकान का लाइसेंस न होने पर चालानी कार्रवाई की गई है. जबकि दो दुकानों में विभाग द्वारा फूड लाइसेंस जारी करने के बाद भी मौके पर न दिखाने के कारण नोटिस दिया गया है. इसके अलावा दूध बिक्री कर रहे फेरी वालों और दुकानों से 5 सेंपल लिए गए है. जिसमें से दो के पास लाइसेंस न होने पर चलान की कार्रवाई भी की गई है. उन्होंने कहा कि आगे भी विभाग द्वारा कार्रवाई जारी रहेगी.