उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अचानक से झोपड़ी में लगी आग, पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मांगा मुआवजा - झोपड़ी में लगी आग

पीड़ित के अनुसार आग के कारण घर में लगभग 30 हजार की नकदी और हजारों रुपयों का सामान जलकर खाक हो गया है. बताया जा रहा है कि घटना के समय परिवार घर से बाहर गया हुआ था. पड़ोसियों द्वारा आग लगने की सूचना परिवार को दी गई.

झोपड़ी में लगी आग

By

Published : May 2, 2019, 6:04 PM IST

गदरपुर:उधमसिंह नगर जिले के गदरपुर क्षेत्र स्थित धर्म नगर गांव में एक झोपड़ी में गुरुवार को अचानक आग लग गई. जिस कारण झोपड़ी में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. वहीं पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.

झोपड़ी में लगी आग

पीड़ित के अनुसार आग के कारण घर में लगभग 30 हजार की नकदी और हजारों रुपयों का सामान जलकर खाक हो गया है. बताया जा रहा है कि घटना के समय परिवार घर से बाहर गया हुआ था. पड़ोसियों द्वारा आग लगने की सूचना परिवार को दी गई. जबतक परिवार पहुंचा तबतक घर पूरी तरह जल चुका था.

पीड़ित परिवार के सदस्यों ने शासन-प्रशासन से आग के कारण हुए नुकसान के बाद मुआवजा देने की मांग की है. फिलहाल घर में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details