उधम सिंह नगर: बाजपुर क्षेत्र के सुल्तानपुर पट्टी के ग्राम रतनपुरा में तेज हवाओं के कारण पंजाबी डेरे में बनी 2 परिवारों की आधा दर्जन झोपड़ियों में आग लग गई. आग लगने के कारण दोनों परिवारों का लाखों रुपये का नुकसान हो गया. वहीं पड़ोस में ही शादी के लिए रखा दहेज का कुछ सामान भी जलकर खाक हो गया. सूचना मिलने पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर बमुश्किल काबू पाया.
जानकारी के मुताबिक मनोरंजन मण्डल निवासी सुंदरपुर दिनेशपुर और समरेश सना निवासी रामबाग दिनेशपुर का परिवार 20 साल से निशान सिंह के घर पर रहकर मजदूरी का काम करता था. खेतो में मजदूरी करके अपने झोपड़ियो में आराम कर रहे मजदूरों ने तेज आग की लपटों को देखा. जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था. वहीं पड़ोसी कुलजीत सिंह के घर का कुछ सामान भी जलकर राख हो गया. जिसे उन्होंने बेटी की शादी के लिए रखा था. हालांकि शादी में आए मेहमानों ने आग से सामान को बचाया.