उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पंजाबी डेरे की 6 झोपड़ियों में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक - टॉप न्यूज

गांव रतनपुरा के पंजाबी डेरे में 2 परिवारों की 6 झोपड़ियों में आग लग जाने के कारण लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. वहीं, पड़ोस में शादी के लिए दहेज का कुछ सामान भी जलकर खाक हो गया.

6 झोपड़ियों में लगी आग.

By

Published : May 17, 2019, 11:11 AM IST

उधम सिंह नगर: बाजपुर क्षेत्र के सुल्तानपुर पट्टी के ग्राम रतनपुरा में तेज हवाओं के कारण पंजाबी डेरे में बनी 2 परिवारों की आधा दर्जन झोपड़ियों में आग लग गई. आग लगने के कारण दोनों परिवारों का लाखों रुपये का नुकसान हो गया. वहीं पड़ोस में ही शादी के लिए रखा दहेज का कुछ सामान भी जलकर खाक हो गया. सूचना मिलने पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर बमुश्किल काबू पाया.

जानकारी के मुताबिक मनोरंजन मण्डल निवासी सुंदरपुर दिनेशपुर और समरेश सना निवासी रामबाग दिनेशपुर का परिवार 20 साल से निशान सिंह के घर पर रहकर मजदूरी का काम करता था. खेतो में मजदूरी करके अपने झोपड़ियो में आराम कर रहे मजदूरों ने तेज आग की लपटों को देखा. जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था. वहीं पड़ोसी कुलजीत सिंह के घर का कुछ सामान भी जलकर राख हो गया. जिसे उन्होंने बेटी की शादी के लिए रखा था. हालांकि शादी में आए मेहमानों ने आग से सामान को बचाया.

6 झोपड़ियों में लगी आग.

ये भी पढ़ें:दिनदहाड़े बैंक से 3 लाख रुपए का कैश ले उड़ा टप्पेबाज, CCTV कैमरे में कैद हुई पूरी वारदात

मनोरंजन मण्डल ने बताया कि आग से 50 हजार नगदी के साथ एक साइकिल, चार क्विंटल गेंहू, 10 क्विंटल धान का बीज, कपड़े और सामान जलकर राख हो गए, जिसकी कीमत लगभग 1.5 लाख है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details