रुद्रपुरः दिनेशपुर थाना क्षेत्र के जयनगर में एक कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में स्थित महावीर इंडस्ट्री में अचानक आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि इसे काबू करने में फायर ब्रिगेड और अन्य फैक्ट्री की निजी गाड़ियां को काफी मशक्कत करनी पड़ी. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन आग से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया.
जानकारी के मुताबिक, दिनेशपुर के जयनगर में स्थित एक कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में संचालित ग्लव्स बनाने वाली एक फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे वहां पर अफरा तफरी मच गई. आग इतनी भीषण थी कि उसे बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड के साथ ही प्राइवेट कंपनी की गाड़ियों को बुलाना पड़ा.