खटीमा: चकरपुर इलाके में रहने वाले आर्मी जवान की छुट्टियों के दौरान घर में जहर के सेवन से मौत हो गई. जिस पर उसके परिजनों और ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए पुलिस चौकी का घेराव किया. परिजनों ने मृतक की पत्नी और सास पर बेटे को जहर देकर मारने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों के हंगामे पर मौके पर विधायक पुष्कर सिंह धामी भी पहुंचे. जिसके बाद पुलिस ने ससुरालियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
खटीमा के चकरपुर पुलिस चौकी में बीती देर शाम आर्मी जवान के जहर के सेवन से मौत के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने चकरपुर चौकी का घेराव किया. ग्रामीणों द्वारा पुलिस चौकी घेराव की सूचना पर खटीमा कोतवाल नरेश चौहान पुलिस चौकी पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. क्षेत्रीय विधायक पुष्कर सिंह धामी भी उक्त प्रकरण की सूचना मिलने ही चौकी पहुंच गए. साथ ही इस मामले पर विधायक ने भी पुलिस अधिकारियों से वार्ता कर इस मामले की निष्पक्ष जांच करने की बात कही. मृतक के पिता जयचंद ने बताया कि उसका बेटा राजेंद्र चंद्र आर्मी का जवान था. जो घर छुट्टी पर आया था. उन्होंने अपने बेटे की पत्नी व सास पर बेटे के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए उसे जूस में जहर देकर मारने का आरोप लगाया है. परिजनों ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की.