उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जहर से फौजी की मौत पर ग्रामीणों ने पुलिस चौकी का किया घेराव, पत्नी-सास के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज - कोतवाल नरेश चौहान

खटीमा के चकरपुर पुलिस चौकी में आर्मी जवान के जहर के सेवन से बीती देर शाम मौत हो गई. मामले में ग्रामीणों के हंगामे के बाद पुलिस ने पत्नी समेत ससुरालियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है.

khatima
पुलिस चौकी का घेराव

By

Published : Feb 24, 2021, 11:41 AM IST

Updated : Feb 24, 2021, 12:05 PM IST

खटीमा: चकरपुर इलाके में रहने वाले आर्मी जवान की छुट्टियों के दौरान घर में जहर के सेवन से मौत हो गई. जिस पर उसके परिजनों और ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए पुलिस चौकी का घेराव किया. परिजनों ने मृतक की पत्नी और सास पर बेटे को जहर देकर मारने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों के हंगामे पर मौके पर विधायक पुष्कर सिंह धामी भी पहुंचे. जिसके बाद पुलिस ने ससुरालियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पत्नी-सास के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज.

खटीमा के चकरपुर पुलिस चौकी में बीती देर शाम आर्मी जवान के जहर के सेवन से मौत के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने चकरपुर चौकी का घेराव किया. ग्रामीणों द्वारा पुलिस चौकी घेराव की सूचना पर खटीमा कोतवाल नरेश चौहान पुलिस चौकी पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. क्षेत्रीय विधायक पुष्कर सिंह धामी भी उक्त प्रकरण की सूचना मिलने ही चौकी पहुंच गए. साथ ही इस मामले पर विधायक ने भी पुलिस अधिकारियों से वार्ता कर इस मामले की निष्पक्ष जांच करने की बात कही. मृतक के पिता जयचंद ने बताया कि उसका बेटा राजेंद्र चंद्र आर्मी का जवान था. जो घर छुट्टी पर आया था. उन्होंने अपने बेटे की पत्नी व सास पर बेटे के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए उसे जूस में जहर देकर मारने का आरोप लगाया है. परिजनों ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की.

कोतवाल नरेश चौहान ने मृतक के परिजनों व ग्रामीणों को समझाया. उन्होंने मामले में आरोपियों को सजा देने का आश्वासन दिया है. कोतवाल व क्षेत्रीय विधायक पुष्कर सिंह धामी के आश्वासन के बाद ग्रामीण चौकी से वापस हुए.

पढ़ें:वायरल हो रही पुलिस की 'गुरु' जी वाली तस्वीरें, बच्चों को समझा रहे फिजिक्स-मैथ्स की बारीकियां

मृतक आर्मी जवान के पिता जयचंद का कहना है कि जहां उन्हें इस मामले पर न्याय चाहिए, वहीं पुलिस द्वारा उन्हें आश्वस्त किया गया है कि इस प्रकरण पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच उपरांत दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी. वह चाहते हैं कि उनकी बेटे की मौत के बाद उनके परिवार को न्याय मिले. साथ ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो. विधायक पुष्कर सिंह धामी ने भी पुलिस अधिकारियों को जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. उधर परिजनों की तहरीर में पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Feb 24, 2021, 12:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details