रुद्रपुर:जमीन के विवाद में शनिवार को उधमसिंह नगर जिले के मुख्यालय रुद्रपुर में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर कुल्हाड़ी, कृपाण, तलवार, लोहे की रॉड और लाठी-डंडे चले. इस दौरान दोनों पक्षों के करीब छह से ज्यादा लोग घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में दो की हालात गंभीर बनी हुई है, जिन्हें हल्द्वानी रेफर किया गया है.
मामला रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के बिंदुखेड़ा का है. जानकारी के मुताबिक गुरदयाल सिंह का उसी इलाके में रहे वाले जसवंत सिंह के परिवार के साथ जमीन को लेकर आए दिन विवाद चलता रहता है. शनिवार को भी दोनों पक्षों के बीच जमीन को लेकर कहासुनी हुई, लेकिन कुछ ही देर में ये कहासुनी मारपीट में बदल गई और दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष शुरू हो गया.
रुद्रपुर में जमीन के विवाद में खूनी संघर्ष. पढ़ें-अल्मोड़ा के तरुण आत्महत्या मामले में परिजनों ने SSP से लगाई न्याय की गुहार
दोनों पक्षों के बीच तलवार, कृपाण, कुल्हाड़ी, लाठी डंडे और लोहे की रॉडें खूब चलीं. इस दौरान 72 वर्षीय गुरदयाल सिंह और उनका पुत्र 42 वर्षीय बलविंदर सिंह बुरी तरह लहूलुहान हो गये. गुरदयाल सिंह की तीस वर्षीय पुत्री आशा कौर के साथ भी मारपीट की गयी. वहीं दूसरे पक्ष की 62 वर्षीय जसविंदर कौर, 22 वर्षीय जोगेन्द्र सिंह, 60 वर्षीय सोहरन कोर और जसवंत सिंह भी हमले में बुरी तरह घायल हो गये.
सभी घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल लाया गया, जहां गुरदयाल सिंह और उसके पुत्र बलविंदर सिंह का रक्त स्राव अधिक होने के चलते उनकी हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया. हालांकि दोनों ही पक्ष एक दूसरे पर हमला करने का आरोप लगा रहे हैं.
एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया कि मामला जमीन के विवाद का है, जिसमें दो पक्षों के बीच मारपीट हुई है. जमीन का विवाद चकबंदी में भी चल रहा है. सूचना मिली है कि कुछ लोग घायल भी हुए हैं. मामले की जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.