काशीपुर: बाजपुर के ग्राम दियोहरी में अज्ञात कारणों के चलते एक झोपड़ी में आग (fire broke out in bajpur hut) लग गई. झोपड़ी में आग लगने से झोपड़ी में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. आग की चपेट में आकर एक मवेशी की मौके पर ही मौत (Cattle burnt to death in Bajpur) हो गई, जबकि 5 मवेशी बुरी तरह झुलस गए हैं.
बता दें बाजपुर के ग्राम दियोहरी की सीता कॉलोनी निवासी ज्ञानी सिंह की झोपड़ी में देर शाम अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. आग लगने से ज्ञानी सिंह की झोपड़ी में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. वहीं, झोपड़ी में बंधे एक मवेशी की आग की चपेट में आकर मौत हो गई, जबकि 5 मवेशी बुरी तरह झुलस गए. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग और ग्राम प्रधान के पिता मौके पर पहुंचे. लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक आग से झोपड़ी में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया.
दियोहरी गांव में झोपड़ी में लगी भयंकर आग, सारा सामान जलकर राख - fierce fire broke out in a hut in Deohari village of Bajpur
बाजपुर की सीता कॉलोनी की एक झोपड़ी में आग (fire broke out in bajpur hut) लग गई. जिससे झोपड़ी में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. इस घटना में एक मवेशी की भी जलकर मौत (Cattle burnt to death in Bajpur) हो गई.
दियोहरी गांव में झोपड़ी में लगी भयंकर आग
पढ़ें-चारधाम यात्रा में पहुंचे 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालु, चारों धामों में बढ़ाई यात्रियों की संख्या
कानूनगो सुनीति पाल ने बताया कि आग की सूचना पर तहसील प्रशासन ने मौके पर पहुंचा. जिसके बाद मौका मुआयना किया गया. उच्चाधिकारियों से प्राप्त राशन किट को पीड़ित को उपलब्ध करा दिया गया है. उन्होंने बताया आग से हुए नुकसान की रिपोर्ट बनाकर शासन को भेजी जाएगी. जिससे मुख्यमंत्री राहत कोष से पीड़ित को मुआवजा दिलाया जा सके.