गदरपुर: जाफरपुर में सिक्स सिग्मा कॉलेज में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जिसमें कॉलेज के छात्रों ने कई प्रकार के प्रोजेक्ट तैयार कर प्रदर्शित किया. बिना पेट्रोल-डीजल के चलने वाली कार आकर्षण का केंद्र रहा. वहीं, कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के रोकथाम और कानून के संबंधित एक नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया.
कॉलेज के छात्रों ने बनाई इलेक्ट्रॉनिक कार, महिला अत्याचार पर किया नुक्कड़ नाटक - gadarpur
सिक्स सिग्मा कॉलेज में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जिसमें कॉलेज के छात्रों ने कई प्रकार के प्रोजेक्ट तैयार कर प्रदर्शित किया.
बता दें कि सिक्स सिगमा के बच्चों ने बिना पेट्रोल-डीजल से चलने वाली कार बनायी है. इस इलेक्ट्रॉनिक कार को बच्चों ने चला कर भी दिखाई. इस दौरान रुद्रपुर नगर पालिका के मेयर रामपाल ने छात्र-छात्राओं द्वारा प्रदर्शित किए गए कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहां है कि इस तरह का प्रदर्शन स्कूल-कॉलेजों में होते रहना चाहिए. जिससे बच्चों का हिम्मत बढ़ता है और आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है.
वहीं, कार्यक्रम में मौजूद भाजपा के जिला अध्यक्ष शिव अरोड़ा ने कहा है कि बच्चों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. प्राइवेट कॉलेजों के साथ-साथ सरकारी कॉलेजों में भी इस तरीके का प्रदर्शन बच्चों द्वारा करने की प्रेरणा देना चाहिए. जिससे बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती रहे.