उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा तहसील में आमजन के प्रवेश पर रोक, प्रशासन सतर्क

उधमसिंह नगर जनपद के सीमांत तहसील खटीमा में कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. जिसके बाद तहसील प्रशासन द्वारा पूरी तहसील और स्टाफ क्वार्टर को सैनिटाइज किया गया. वहीं, तहसील प्रशासन द्वारा तहसील में आम जनता के आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

khatima
खटीमा तहसील

By

Published : Jul 18, 2020, 5:22 PM IST

Updated : Jul 18, 2020, 5:57 PM IST

खटीमा:उधमसिंह नगर जनपद की सीमांत तहसील खटीमा में कार्यरत दो पटवारियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. जिसके बाद से तहसील में बाहरी लोगों का प्रवेश बंद कर दिया गया है. अब सिर्फ तहसील कर्मचारी ही तहसील में बैठकर सरकारी कामों को करेंगे.

तहसील प्रशासन द्वारा पूरी तहसील और स्टाफ क्वार्टरों को सैनिटाइज किया गया. वहीं, तहसील प्रशासन द्वारा तहसील में आम जनता के आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसके लिए तहसील गेट पर होमगार्ड और पुलिस के दो-दो जवानों को तैनात किया गया है.

खटीमा तहसील में आमजन के प्रवेश पर रोक.

पढ़ें:CORONA EFFECT: उत्तराखंड परिवहन निगम का नया फॉर्मूला, कर्मचारियों के भत्तों में कटौती

तहसीलदार खटीमा युसूफ अली ने बताया कि खटीमा में दो पटवारियों के कोरोना पॉजिटिव आने पर खटीमा तहसील और स्टाफ क्वार्टरों को सैनिटाइज करवाया गया है.

Last Updated : Jul 18, 2020, 5:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details