उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर: करंट लगने से संविदा कर्मचारी की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

रुद्रपुर के सिडकुल ढाल पर बिजली लाइन का काम करने के दौरान एक संविदा कर्मी की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी ली और शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है.

rudrapur
rudrapur

By

Published : Nov 15, 2021, 1:58 PM IST

रुद्रपुर:सिडकुल ढाल पर बिजली लाइन का काम करने के दौरान एक संविदा कर्मी को करंट लग गया. उसके साथ काम कर रहे कर्मचारियों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया. लेकिन डॉक्टर ने उसकी हालत को देखते उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया, जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है.

ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के सिडकुल ढाल में बिजली लाइन में काम कर रहा एक संविदा कर्मचारी करंट की चपेट में आ गया था, जिस कारण उसकी मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक इंदिरा कालोनी निवासी दिनेश शर्मा (32) ऊर्जा निगम में संविदा पद पर तैनात था.

पढ़ें:काशीपुर: अज्ञात वाहन ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, एक की मौत, 3 घायल

रविवार रात 10 बजे के आसपास सिडकुल ढाल पर वह अन्य कर्मचारियों के साथ लाइन में काम कर रहा था. इस दौरान वह करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया. यह देख साथी कर्मचारियों ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों को मामले से अवगत कराते हुए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन कर्मचारी की हालत देखते हुए उसे डॉक्टर ने हायर सेंटर रैफर कर दिया. जिसके बाद ऊर्जा निगम के अधिकारी और कर्मचारी दिनेश को किच्छा रोड स्थित निजी अस्पताल ले गए. जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर पहुंचे रम्पुरा चौकी एसआइ जितेंद्र खत्री अपनी टीम के साथ पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम को भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details