काशीपुर: गर्मी की तपिश से लोगों का घरों से निकलना दूभर हो गया है. गर्मी से निजात पाने के लिए लोग तरह-तरह के इंतजाम कर रहे हैं. लेकिन, काशीपुर में सरकारी महकमे पीने के पानी का इंतजाम करने में नाकामयाब साबित हो रहे हैं. पेयजल की व्यवस्था को लेकर सरकारी विभाग पहुंचने वाली जनता पीने के पानी के लिए तरस रही है. देखिए ईटीवी भारत की ये खास रिपोर्ट....
उत्तर भारत में झुलसा देने वाली गर्मी की वजह से लोग जहां दिन में निकलने से बच रहे हैं तो वहीं जो लोग जरूरी काम से अपने घरों से बाहर निकलकर सरकारी कामों से ऑफिस जा रहे हैं, वो भी पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं. ऐसे में इस झुलसा देने वाली गर्मी में सरकारी विभागों के अधिकारियों की लापरवाही लोगों पर भारी पड़ रही है.
शीतल पेयजल की उपलब्धता को लेकर कई विभागों में ईटीवी भारत ने पड़ताल की तो चौंकाने वाले नतीजे सामने आए. काशीपुर में मुख्य बाजार स्थित डाकघर में काफी संख्या में लोग पहुंचते हैं, लेकिन यहां पेयजल की किसी भी तरह की कोई व्यवस्था नजर नहीं आने के कारण लोग पानी के लिए परेशान दिखाई दिए. डाकघर में लगा वॉटर प्यूरीफायर पिछले 7 वर्षों से खराब पड़ा हुआ है.