खटीमा: डंपिंग जोन में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन (door to door garbage collection) के ठेकेदार द्वारा कूड़ा जलाने से फैल रहे वायु प्रदूषण के खिलाफ ग्रामीणों ने तहसीलदार से शिकायत की. जिसके बाद तहसीलदार और नगर पालिका की संयुक्त टीम ने डंपिंग जोन का निरीक्षण किया. जहां शिकायत सही पाए जाने पर तहसीलदार ने कूड़ा कलेक्शन के ठेकेदार का ठेका निरस्त (Garbage collection contractor contract canceled) करने की संस्तुति की है.
नदन्ना ग्राम पंचायत (Nadanna Gram Panchayat) में बाईपास किनारे नगर पालिका ने कूड़ा डंपिंग जोन बनाया है. ग्रामीणों द्वारा लगातार शिकायत की जा रही थी कि यहां पर कूड़े के ढेर में आग लगाई जा रही है, जिससे वायु प्रदूषण हो रहा है. ग्रामीणों की शिकायत पर तहसीलदार खटीमा शुभांगिनी सिंह और अधिशासी अधिकारी नगर पालिका ने डंपिंग जोन का निरीक्षण किया.
ये भी पढ़ें:हरिद्वार: ढाबे में घुसकर मां बेटे के साथ मारपीट मामला, कोर्ट के आदेश पर 6 के खिलाफ FIR