खटीमा:सितारगंज विकासखंड स्थित गोविंदपुर ग्राम में शनिवार को जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने 157.72 लाख रुपये की लागत से 2.1 हेक्टेयर क्षेत्रफल के अमृत सरोवर (तालाब) और जल पुनर्भरण संरचना का लोकार्पण किया. इस मौके पर डीएम ने कहा कि हमें जल संरक्षण एंव संवर्धन की दिशा में सामूहिक प्रयास करने होंगे.
खटीमा: 157.72 लाख में तालाब का जीर्णोद्धार, DM ने किया उद्घाटन - water conservation appeal
उधम सिंह नगर जनपद के सितारगंज विकासखंड एक गोविंदपुर ग्राम में जिलाधिकारी ने 157.72 लाख की लागत से 2.1 हेक्टेयर क्षेत्रफल में नई तकनीक से बने तालाब का लोकार्पण किया. साथ ही आम जनता से जिलाधिकारी ने जल संरक्षण के लिए सहयोग करने की अपील की.
इस अवसर पर क्षेत्र की जनता और तालाब जीर्णोद्धार और जल पुनर्भरण की संरचनाओं के लिए सहयोगी कंपनी रैकिट बैंकाईजर के प्रतिनिधि और कार्यकारी संस्था पार्टनर्स इन प्रोस्पेरिटी के अधिकारी उपस्थित रहे. जिलाधिकारी ने तालाब लोकार्पण के साथ-साथ फलदार पौधों का रोपण भी किया.
पढ़ें- टिहरी डैम में देश की पहली टरबाइन रनर स्थापित, दुनिया का तीसरा देश बना भारत
वहीं, जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने कहा कि देश के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार भूजल स्तर गिर रहा है. सभी को जल की कीमत और महत्व को समझना होगा, क्योंकि जल ही जीवन है और जल है तो कल है. उन्होंने कहा कि हमारा भूजल स्तर बना रहे और आने वाली पीढ़ियों को भी भूजल मिले, इसके लिए हमे जल का मितव्ययता से उपयोग करना चाहिए. हमे जल संरक्षण एंव संवर्धन की दिशा में सामूहिक प्रयास करने होंगे.