उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर: DM और SSP ने किया बाजार का निरीक्षण, सोशल डिस्टेंसिंग पर दिया जोर - रुद्रपुर बाजार समाचार

ऊधम सिंह नगर के जिला मुख्यालय रुद्रपुर में जिलाधिकारी डॉ. नीरज खैरवाल और एसएसपी बरिन्दरजीत सिंह ने बाजार का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान जिलाधिकारी व एसएसपी ने दुकानों के आगे फड़ व ठेली लगाने पर दुकादारों का चालान भी किया.

rudrapur market inspection in lockdown
डीएम और एसएसपी के किया बाजार का निरीक्षण.

By

Published : Jun 11, 2020, 6:49 PM IST

रुद्रपुर:कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए गुरुवार को जिलाधिकारी डॉ. नीरज खैरवाल और एसएसपी बरिन्दरजीत सिंह ने रुद्रपुर बाजार का औचक निरीक्षण किया. अधिकारियों के निरीक्षण से व्यापारियों में हड़कंप मच गया.

इस दौरान जिलाधिकारी और एसएसपी ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की. लोगों से मास्क पहनने को भी कहा. उन्होंने बाजार आ रहे लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. मास्क अवश्य पहनें ताकि संक्रमण से बचाव हो सके. जिलाधिकारी व एसएसपी ने दुकानों के आगे फड़ व ठेली लगाने पर दुकादारों का चालान भी किया. उन्होंने कहा कि आज हिदायत देकर व चालान काटकर दुकानदारों को छोड़ा जा रहा है.

यह भी पढ़ें-प्रदेश में कोरोना के 75 नए केस, 1637 पहुंची संक्रमितों की संख्या, 837 स्वस्थ

उन्होंने कहा कि समय-समय पर बाजार का निरीक्षण किया जाएगा. जो दुकानदार भारत सरकार की गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है, उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, अपर पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पिंचा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details