खटीमा: प्रदेश में लॉकडाउन के बीच राज्य सरकार की तरफ से हर व्यक्ति तक खाना पहुंचाने के आदेश दिये गये हैं. जिसको लेकर प्रशासन भी मुस्तैदी से अपना काम कर रहा है. ऊधम सिंह नगर के खटीमा में गरीबों के बीच लगभग पांच हजार मुख्यमंत्री आपदा राहत राशन के किट बांटे जा रहे हैं.
खटीमा में एक भी परिवार नहीं रहेगा भूखा. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आदेश दिया है कि प्रदेश में ये सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी गरीब भूखा न रहे. इसके लिए दिहाड़ी-मजदूरों और बगैर राशन कार्ड वाले लोगों को निशुल्क राशन बांटा जा रहा है. खटीमा में स्थानीय प्रशासन ने ऐसे लोगों की एक लिस्ट भी तैयार की है.
पढ़ें:फैसेलिटी क्वारंटाइन सेंटरों में की जाएगी TV और किताबों की व्यवस्था, DM ने दिये आदेश
खटीमा में ऐसे लोगों की मदद करने के लिए पहले चरण में लगभग पांच हजार राशन की किट बांटी जानी हैं. आज खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी ने स्थानीय प्रशासन के साथ चिन्हित लोगों को मुख्यमंत्री आपदा राहत के राशन की किट वितरित कीं.
खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे, इसके लिए कार्ड धारकों को सरकारी राशन की दुकानों पर अनाज दिया जा रहा है. वहीं, दिहाड़ी-मजदूरों और जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है उन लोगों को मुख्यमंत्री आपदा राहत किट बांटी जा रही है. इस किट में एक परिवार के लिए करीब 10 दिनों का राशन है.