उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM धामी बोले- यूक्रेन में फंसे छात्रों को जल्द लाएंगे वापस, सरकार ने सभी जिलाधिकारियों से मांगा ब्यौरा - यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के छात्रों को जल्द लाएंगे वापस

रूस और यूक्रेन के हो रहे युद्ध के बाद यूक्रेन में फंसे भारतीयों को मुश्किलें बढ़ती जा रही है. यूक्रेन में बड़ी सख्या में उत्तराखंड के छात्र भी फंसे हुए हैं. यूक्रेन में उत्तराखंड के छात्रों को लेकर सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार अपने स्तर पर प्रयास कर रही है. लगातार भारत सरकार के विदेश मंत्रालय से भी वार्ता की जा रही हैं.

Pushkar Singh Dhami reached Kashipur
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी.

By

Published : Feb 24, 2022, 3:28 PM IST

Updated : Feb 24, 2022, 10:03 PM IST

काशीपुर:रूस और यूक्रेन के हो रहे युद्ध के बाद यूक्रेन में फंसे भारतीयों को मुश्किलें बढ़ती जा रही है. यूक्रेन में बड़ी सख्या में उत्तराखंड के छात्र भी फंसे हुए हैं. सीएम पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि राज्य सरकार, विदेश मंत्रालय के संपर्क में लगाातर है ताकि यूक्रेन में फंसे स्टूडेंट्स को भारत में जल्द से जल्द लाया जा सके.

उत्तराखंड के छात्रों को लेकर सीएम धामी ने कहा कि उन्हें वापस लाने के लिए सरकार कटिबद्ध है. उत्तराखंड सरकार केंद्र सरकार के लगातार वार्ता कर रही है. विदेश मंत्रालय से इस पूरे मामले पर वार्ता हुई हो रही है. उत्तराखंड के सभी छात्रों को सुरक्षित वापस लाया जाएगा.

यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के छात्रों को जल्द लाएंगे वापस

पढ़ें-नैना देवी के दर्शन कर बोले धामी- पुरानी पेंशन बहाली पर हो रहा मंथन, भू कानून-पुलिस ग्रेड पे पर ये कहा

सरकार ने जिलाधिकारियों से मांगा ब्यौरा: उत्तराखंड के प्रधान सचिव (गृह) आरके सुधांशु ने राज्य के सभी 13 जिलों के जिलाधिकारियों को यूक्रेन में रहने वाले उत्तराखंड के नागरिकों का पूरा ब्योरा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.

अजय कोठियाल ने छात्रों के लिए मांगी मदद: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे आपसी संघर्ष पर आप सीएम उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल ने चिंता व्यक्त करते हुए एक ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे हैं आपसे संघर्ष के हिंसक हो जाने के बाद उत्तराखंड के कई स्टूडेंट्स और व्यवसायी यूक्रेन के अन्य शहरों में फंसे हैं.

ऐसे में हम सरकार से अपील करते हैं कि बातचीत कर हर भारतवासी और उत्तराखंड वासियों को जल्द से जल्द सुरक्षित वापस लाया जाए. उन्होंने कहा कि ऐसी घड़ी राजनीति करने की नहीं. बल्कि पूरे देश और प्रदेश के सभी राजनीतिक संगठनों को एकजुट होने की है.

Last Updated : Feb 24, 2022, 10:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details