उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्राचीन मोटेश्वर महादेव मंदिर में लगा भक्तों का तांता, पूजा-अर्चना करने पर मिलता है विशेष फल - काशीपुर न्यूज

काशीपुर में स्थित महाभारत कालीन प्राचीन मोटेश्वर महादेव मंदिर का शिवलिंग 12वां उप ज्योतिर्लिंग है. सावन के महीने में शिव भक्तों का तांता लगा हुआ है.

moteshwar mahadev temple

By

Published : Jul 18, 2019, 4:28 AM IST

काशीपुरःआज से पवित्र सावन का महीना शुरू हो गया है. इसे भगवान शिव का महीना माना जाता है. इसी कड़ी में विभिन्न शिव मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. यहां पर स्थित प्राचीन मोटेश्वर महादेव मंदिर में भी श्रद्धालु भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए पूजा-अर्चना कर रहे हैं.

प्राचीन मोटेश्वर महादेव मंदिर में लगा भक्तों का तांता.

बता दें कि काशीपुर में स्थित महाभारत कालीन प्राचीन मोटेश्वर महादेव मंदिर का शिवलिंग 12वां उप ज्योतिर्लिंग है. शिवलिंग की माना जाता है कि मोटाई ज्यादा होने के कारण यह मोटेश्वर महादेव मंदिर के नाम से विख्यात है. स्कंद पुराण के मुताबिक, भगवान शिव ने कहा था कि जो भक्त कांवड़ कंधे पर रखकर हरिद्वार से गंगा जल लाकर यहां चढ़ाएगा, उसे मोक्ष मिलेगा. इसी मान्यता के चलते मन्नत पूरी होने पर यहां लोग कांवड़ चढ़ाने पहुंचते हैं.

ये भी पढ़ेंः शुरू हुई प्रसिद्ध कांवड़ यात्रा, सुरक्षा को लेकर मुस्तैद पुलिस प्रशासन

सावन का महीने शुरू होते ही इस प्राचीन मोटेश्वर महादेव मंदिर में शिव भक्तों का जनसैलाब उमड़ रहा है. सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है. श्रद्धालु भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने के साथ बेलपत्र, धतूरा, भांग, मदार के फूल का चढ़ावा चढ़ा रहे हैं. साथ ही दूध और गंगाजल से भी अभिषेक कर रहे हैं. वहीं, श्रद्धालुओं का कहना है कि इन सभी चीजों के चढ़ावा देने भगवान शिव से प्रसन्न होते हैं और सारी मनोकामनाएं पूरी करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details