काशीपुरःआज से पवित्र सावन का महीना शुरू हो गया है. इसे भगवान शिव का महीना माना जाता है. इसी कड़ी में विभिन्न शिव मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. यहां पर स्थित प्राचीन मोटेश्वर महादेव मंदिर में भी श्रद्धालु भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए पूजा-अर्चना कर रहे हैं.
बता दें कि काशीपुर में स्थित महाभारत कालीन प्राचीन मोटेश्वर महादेव मंदिर का शिवलिंग 12वां उप ज्योतिर्लिंग है. शिवलिंग की माना जाता है कि मोटाई ज्यादा होने के कारण यह मोटेश्वर महादेव मंदिर के नाम से विख्यात है. स्कंद पुराण के मुताबिक, भगवान शिव ने कहा था कि जो भक्त कांवड़ कंधे पर रखकर हरिद्वार से गंगा जल लाकर यहां चढ़ाएगा, उसे मोक्ष मिलेगा. इसी मान्यता के चलते मन्नत पूरी होने पर यहां लोग कांवड़ चढ़ाने पहुंचते हैं.