काशीपुर:महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में नगर निगम परिसर में काशीपुर को जिला बनाने सहित 4 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया. इस दौरान कांग्रेसियों ने नगर निगम महापौर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा.
काशीपुर में महानगर कांग्रेस कमेटी के महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल के नेतृत्व में कांग्रेसी नगर निगम प्रांगण में एकत्र हुए, जहां काशीपुर की विभिन्न समस्याओं को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन किया गया. इस दौरान महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने कहा कि नगर की तमाम परेशानियों से जनता जूझ रही है व क्षेत्र के विकास के नाम पर भाजपा विधायक द्वारा पिछले 20 वर्षों से काशीपुर को जिला बनाने का भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा ने क्षेत्रीय जनता को मात्र झुनझुना ही दिया है. विकास के नाम पर विधायक चीमा जीरो साबित हो रहे हैं.
उन्होंने कहा कि अपने वर्तमान के अंतिम कार्यकाल में विधायक निधि कागजी कार्रवाई में दर्शायी गई है, परंतु जमीनी स्तर से जनता क्षेत्र की जर्जर सड़कों की हालत विभिन्न पार्कों एवं सरकारी भवनों की हालत देख रही है. उन्होंने कहा कि काशीपुर नगर निगम द्वारा नाजायज रूप से लिया जा रहा 2% दाखिल खारिज शुल्क तत्काल समाप्त करें और घर-घर से कूड़ा उठाने वाली गाड़ी जो नाजायज रूप से शुल्क ले रही है, उसे समाप्त करें.