काशीपुरः हमेशा सुर्खियों में बने रहने वाला काशीपुर का लक्ष्मण दत्त भट्ट राजकीय चिकित्सालय एक बार फिर चर्चाओं में है. नगर के निकटवर्ती ग्राम गुलड़िया के रहने वाले एक परिवार की गर्भवती महिला से पैसे की मांग की गई. बताया जा रहा है कि ऑपरेशन के बाद उसे राजकीय चिकित्सालय से डिस्चार्ज किये जाने के नाम पर 6 हजार रुपये मांगे गए. जब यह मामला सीएमएस के पास पंहुचा तो उन्होंने जांच के आदेश दे दिये हैं.
दरअसल, काशीपुर के ग्राम गुलड़िया के रहने वाले मुनव्वर की गर्भवती पत्नी शबाना को 4 नवम्बर को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था. इस दौरान विभिन्न जांचों के बाद उसे बताया गया कि उसका प्रसव ऑपरेशन से किया जायेगा. शबाना का ऑपरेशन चिकित्सालय के एक सीनियर डॉक्टर द्वारा किया गया.
ऑपरेशन के बाद गर्भवती को पुत्र हुआ. जच्चा-बच्चा सकुशल होने पर बीती शाम के समय परिजनों को उपचाराधीन महिला को ले जाने को कहा गया. महिला के पति मुनव्वर का आरोप है कि इस दौरान उनके गांव की आशा कार्यकत्री रेशमा ने उनसे 6 हजार रुपये मांगे तथा पैसे दिए जाने के बाद ही महिला को डिस्चार्ज कराये जाने की बात कही.