किच्छा: उधम सिंह नगर जिले के किच्छा स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीते बुधवार को अस्पताल परिसर की सड़क पर महिला के प्रसव का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मामले की जांच करने पहुंची मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ शैलजा भट्ट ने स्वीकार किया कि ये घटना अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण हुई है. वहीं जिला प्रशासन के निर्देश पर पहुंचे एसडीएम विवेक ने मौके पर जाकर सीसीटीवी फुटेज को सील किया.
सड़क पर हुए प्रसव मामले की जांच शुरू. बीते 21 अगस्त को सिरौली किच्छा निवासी जाकिर 108 से अपनी गर्भवती पत्नी को सरदार बल्लभ भाई पटेल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करने लाए थे जहां पर अस्पताल प्रशासन द्वारा उसकी पत्नी को भर्ती करने से मना कर दिया और रूद्रपुर जिलाचिकित्सालय जाने के कहा.
यह भी पढ़ेंः विदेश में नौकरी देने के नाम पर ठगे ढाई लाख, युवक की आपबीती सुन रह जाएंगे हैरान
जिसके बाद अस्पताल से निकलते ही महिला का सड़क पर प्रसव हो गया. जिसके बाद आनन-फानन में मामले की जानकारी अस्पताल प्रशासन को मिलते ही अस्पताल प्रशासन द्वारा महिला एवं उसके बच्चे को भर्ती कर लिया गया, लेकिन इलाज के दौरान नवजात शिशु की मौत हो गई. जिसके बाद मामले पर संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन ने जांच बैठा दी.
मामले की जांच करने पहुंची मुख्य चिकित्सकाधिकारी डॉ शैलजा भट्ट ने मामले की जानकारी ली और अस्पताल प्रशासन द्वारा की गई गलती को भी स्वीकार किया. वहीं, जिला प्रशासन के निर्देश पर किच्छा एसडीएम विवेक प्रकाश ने सीएचसी पहुंचकर सीसीटीवी की फुटेज कब्जे में ले लिया है.